उन्नाव, मई 16 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के रनागढी गांव के रहने वाले सुरेश की बेटी सुनीता ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पांच साल पहले इसी थाना क्षेत्र के इसुनियां मजरा बाबाखेड़ा गांव निवासी अखिलेश पुत्र मटरु लाल के साथ शादी हुई थी। पिता ने सामर्थ्य अनुसार दान दहेज दिया था। उसके बाद अतिरिक्त दहेज में बाइक, सोने की चैन की मांग की जाने लगी और मांग पूरी न होने पर अगस्त 2023 में मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था। उसके बाद से वह पिता के घर पर रहती है। उसका तीन साल का एक बेटा भी है। इस दौरान ससुरालीजनों से किसी तरह का कोई संपर्क नहीं किया गया। उसके बाद छह मई को पति ने चोरी से दूसरी शादी कर ली। जब इस शादी के बारे में पता चला तो पुलिस में तहरीर दी। थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि पीडिता की तहरीर पर पति अखिलेश, ससुर मटरु लाल, सास शा...