सुल्तानपुर, मार्च 1 -- कादीपुर, संवाददाता शादीशुदा एक व्यक्ति ने पहली पत्नी के जीवित रहते दूसरी शादी कर ली। क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने पति एवं दूसरी पत्नी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के भटपुरा नरायनपुर की निवासिनी सीमा की शादी 2012 में अच्छेलाल के पुत्र संतोष गुप्ता के साथ हुई थी। दोनों के दो लड़की व एक लड़का भी है। आरोप है कि दोनों पुत्रियों के पैदा होने के बाद दहेज में पति ने सीमा से एक लाख नगद लाने की मांग की। रुपया न लाने पर 13 जून 2024 को बुरी तरह से मारापीटा और दहेज की मांग न पूरी होने पर दूसरी शादी करने की धमकी दी। इसी बीच पति संतोष ने आजमगढ़ जिले के अतरौलिया खिरई पट्टी निवासी बुद्धिराम गौतम की पुत्री मनीषा गौतम के साथ दूसरी शादी कर ली। दोनों पति-पत्नी के रूप में लुधियाना में रह रहे हैं। शनिवार को सीओ...