रुद्रपुर, दिसम्बर 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक युवक ने पहली पत्नी से तलाक लिए बिना दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गजियावाला, थाना कैंट क्षेत्र देहरादून निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह 19 अप्रैल 2018 को बरेली यूपी के शीशगढ़ थाना क्षेत्र निवासी उमेश कुमार से हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद ही पति उसके साथ मारपीट करने लगा, जिससे परेशान होकर वह कुछ समय के लिए मायके देहरादून चली गई। इसी दौरान उसे पता चला कि पति बिना तलाक दिए किसी अन्य युवती से शादी करने जा रहा है। 9 मई 2025 को वह ग्राम उतरसियां, बहेड़ी निवासी युवती के साथ रुद्रपुर स्थित एक मैरिज पैलेस में विवाह कर रहा था। इस पर वह विवाह स्थल पर पहुंची। आरोप है कि उसे देखते ही पति ने अपने माता-पिता के साथ...