फिरोजाबाद, अगस्त 27 -- शिकोहाबाद के गांव दखिनारा की करोड़ों की भूमि की फर्जी बैनामा करने का प्रयास करते समय एसडीएम ने एक अधिवक्ता की मदद से एक वृद्ध महिला सहित उसके नाती को पकड़ लिया। चार लोगों को पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। गांव दखिनारा में एक व्यक्ति की करोड़ों की कृषि भूमि है। उक्त भूमि की वृद्ध महिला मालकिन थी। धोखाधड़ी करने वाले बुधवार को उक्त वृद्धा के स्थान पर एक अन्य वृद्धा को लेकर रजिस्ट्री कार्यालय में फर्जी बैनामा कराने लाया गया। जब सभी लोग बैनामा कराने के लिए अधिवक्ता के यहां पहुंचे तो फोटो व वृद्धा के चेहरे में अंतर होने पर अधिवक्ता को संदेह हुआ। शक होने पर अधिवक्ता ने बैनामा कराने आए लोगों से सवाल किए तो वह हड़बड़ा गए। अधिवक्ता ने तत्काल एसडीएम डॉ गजेंद्र पाल को फोन कर घटना से अवगत कराया। एसड...