दरभंगा, नवम्बर 24 -- दरभंगा। एनएच 27 पर विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के अलीनगर कट के पास रविवार की अलसुबह हुई भीषण सड़क हादसे में मृत तीन लोगों के शव डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर वहां बड़ी संख्या में मौजूद रिश्तेदारों और शुभचिंतकों के बीच कोहराम मच गया। हादसे की खबर सुनकर काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए थे। हादसे में दूसरी लेन में पलटी स्कॉर्पियो के नीचे सवार दब गए थे। परिजनों के अनुसार, मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के महेसुआ गांव निवासी प्रमोद यादव के पुत्र गुड्डू कुमार जॉन्डिस से पीड़ित मां विभा देवी का इलाज कराने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ आईजीआईएमएस, पटना गए थे। वहां से मधेपुरा लौटने के दौरान यह घटना हुई। मरने वालों में निर्मल कुमार गुड्डू के मामा थे, जबकि उमेश यादव मौसा थे। उमेश यादव निजी अमीन थे। उनकी साली विभा द...