नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- दूसरी राधा के नाम से मशहूर पूर्व डीआईजी डीके पांडा दूसरी बार साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं। व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर पांडा के खाते से साइबर ठगों ने 4.32 लाख रुपए उड़ा दिए हैं। पांडा की शिकायत पर प्रयागराज के धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर जांच में जुट गई है। इंटरनेट पर इंडियन बैंक का टोल फ्री नंबर सर्च करने के बाद उनके साथ ठगी हुई है। पिछले साल भी उन्होंने अपने साथ ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। उस समय अपनी एफआईआर में लिखा था कि उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए 381 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। जो उनके अकाउंट में आने लगा, तब 8 लाख टीडीएस देने के लिए दबाव बनाया। पेमेंट नहीं करने पर मेरा मुनाफा ही ब्लॉक कर दिया। इस बार घटना 9 सितंबर को हुई है। एडीए कॉलोनी प्रीतमनगर में रहने...