बरेली, सितम्बर 16 -- नवाबगंज। पत्नी के होते दूसरी युवती निकाह करने मौलाना पहुंच गया। खबर उसकी पत्नी को मिली तो उसने वहां पहुंच कर इसका विरोध किया। मौलाना ने उसके पिता और बहनोई से मारपीट की। महिला ने डायल 112 पर शिकायत दर्ज कराई। पीआरवी ने मौलाना उसके पिता और बहनोई को पुलिस के हवाले कर दिया। रिपोर्ट मौलाना की पत्नी की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज करायी गई। शाही थाना क्षेत्र के चकदाह भगवतीपुर गांव के मौलाना हैदर हुसैन का गांव की ही नर्गिस से प्रेम संबंध था। बाद में मौलाना वादे से मुकर गया। गांव के कुछ लोगों ने दोनों पक्षों की सहमति से दो फरवरी 2025 को दोनों का निकाह कराया लेकिन मौलाना और उसके परिजन इस निकाह से खुश नहीं थे। इसी बीच मौलाना ने कस्बे की युवती प्रेम संबंध बना लिया। रविवार रात मौलाना 10-12 परिजनों के साथ युवती से निकाह को आया था। ...