पूर्णिया, नवम्बर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के साथ सभी पीजी कॉलेजों में पीजी प्रथम सत्र 2025-27 में नामांकन रविवार को अंतिम दिन लिया जायेगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में पीजी में नामांकन को लेकर अभ्यार्थियों का साक्षात्कार और दस्तावेजों का सत्यापन कार्य रविवार को भी चलेगा। इसके उपरांत प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन की तिथि समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय के द्वारा नामांकन से वंचित रह गये अभ्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन में एडिट के लिए एडिट ऑप्शन की तिथि घोषित की जायेगी। पीजी में नामांकन कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले वैसे अभ्यार्थी, जिनके आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो गई है, वैसे अभ्यार्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में सुधार कर सकते हैं...