गाज़ियाबाद, अगस्त 19 -- गाजियाबाद। जिले के कॉलेजों में गुरुवार से दूसरी मेरिट के दाखिले शुरू हो जाएंगे। मंगलवार की देर शाम तक कॉलेज मेरिट तैयार करने में लगे रहे। आज सभी कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर मेरिट चस्पां कर दी जाएगी और आज ही सभी विद्यार्थियों को ऑफर लैटर भी भेजे जाएंगे। चौधरी चरण सिंह से संबद्ध जिले के कॉलेजों में स्नातक के प्रथम वर्ष में दाखिला प्रक्रिया चल रही है। पहली मेरिट के दाखिले सोमवार को बंद हो गए। इसके बाद मंगलवार को सभी कॉलेज देर शाम तक दूसरी मेरिट बनाने में जुटे रहे। आज 20 अगस्त को सभी कॉलेजों की तरफ से मेरिट जारी करते हुए सभी नोटिस बोर्ड मेरिट लगा दी जाएगी। साथ ही सभी कॉलेजों की तरफ से दूसरी मेरिट में शामिल विद्यार्थियों को ऑफर लैटर भी भेजे जाएंगे। दूसरी मेरिट में दाखिले के लिए तीन दिन रखे गए हैं। दूसरी मेरिट के आधार पर 2...