बिहारशरीफ, फरवरी 15 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : दूसरी में पढ़ने वाले बच्चों का होगा मध्यावधि उपलब्धि सर्वेक्षण 2022 के बाद दूसरी दफा 27 व 28 फरवरी को किया जाना है सर्वेक्षण सूबे के सभी 534 प्रखंडों के 3-3 चिह्नित स्कूलों में सर्वे कराने की तैयारी डीएलएड व डीएड के छात्र करेंगे क्षेत्र अन्वेषक के रूप में काम शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रामाणिक आधार उपलब्ध कराएगा सर्वेक्षण फोटो : स्कूल रीडिंग : बिहारशरीफ के स्कूल में पढ़ते विद्यार्थी। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों का मध्यावधि उपलब्धि सर्वेक्षण (मिडलाइन एचिवमेंट सर्वे) कराया जाना है। वर्ष 2022 के बाद दूसरी दफा 27 व 28 फरवरी को सर्वेक्षण किया जाना है। इसके लिए नालंदा समेत सूबे के तमाम 534 प्रखंडों के तीन-तीन स्कूलों का चयन किया गया है। सर्वे के लिए क्...