फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- शिकोहाबाद में विवाहिता को पति की दूसरी महिला से बातचीत करना का विरोध करना महंगा पड़ गया। गलती मानने के स्थान पर पति ने उसके साथ मारपीट की। जब विवाहिता के मायके पक्ष के लोग पति को समझाने ससुराल पहुंचे तो ससुरालीजनों ने उनके साथ भी मारपीट की। पत्नी ने पति सहित अन्य ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज कराया है। संजू पुत्री रंगीलाल निवासी जफराबाद थाना मक्खनपुर की शादी 5 मार्च 24 को शिवप्रताप पुत्र मोहर सिंह निवासी नगला चंदा थाना नसीरपुर के साथ हुई। शादी के बाद संजू अपनी ससुराल पहुंची। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति एक महिला से बातचीत करता है। जब विवाहिता ने अपने पति की हरकतों का विरोध किया तो पति ने 6 जनवरी को विवाहिता को लात घूंसो से बेरहमी सेमारा पीटा। पीड़िता ने मारपीट की घटना से अपने भाई एवं पिता को अवगत कराया तो सात जनवरी ...