मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। माड़ीपुर के रामराजी रोड स्थित चित्रगुप्तपुरी में पंचायत रोजगार सेवक मो.मुमताज की नृशंस तरीके से हत्या उसकी पत्नी ने ही की थी। उसने सो रहे मो.मुमताज को चाकू से गला रेतकर और जगह-जगह गोदकर मार डाला। हत्या से पहले पति के दो व अपना एक मोबाइल नाला में और घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर झाड़ी में फेंक दिया। उसे शक था कि उसके पति का किसी महिला से रिश्ता है। उसका पति उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित करता था। उसे भय था कि वह उसकी हत्या कर देगा। इसी खुन्नस में उसने टीवी सीरियल देखकर हत्या की पूरी प्लानिंग की। इस साजिश में उसके साथ अन्य कोई शामिल नहीं था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, एक कटा हुआ ताला, डीवीआर, एक मोबाइल, एक लैपटॉप व एक टैब बरामद किया है। सभी की एफएसएल जांच कराई जाएगी। एसएसपी सुशी...