लखनऊ, फरवरी 21 -- पारा कोतवाली में महिला ने पीएसी में तैनात पति के खिलाफ प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पति के दूसरी महिला से संबंध है, जिसकी वजह से वह प्रताड़ित करता है। सितंबर 2023 में घुमाने के बहाने वह परिवार को हिमाचल प्रदेश ले गया। वहां हत्या करने की मंशा से खुद चलती कार से कूद गया। वहीं, खाईं में गिरने से महिला और उसके बच्चों को चोटें आईं। परिवार का भरण पोषण किया बंद चंदौली धानापुर निवासी महिला की शादी 18 अप्रैल 2006 को पीएसी कर्मी से हुई थी। जिससे बेटा-बेटी है। मौजूदा वक्त में लखनऊ में तैनात पीएसी कर्मी के संबंध नेहा से है। जिसके लिए आरोपित परिवार को प्रताड़ित कर रहा है। पत्नी के मुताबिक आए दिन मारपीट की जाती है। पति ने घर खर्च देना भी बंद कर दिया है। जिसकी वजह से महिला और उसके बच्चों के लिए दैनिक जरूरतें पूरी करना ...