शामली, नवम्बर 25 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुजरातियान निवासी एक महिला दूसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सिटी स्कैन के बाद महिला को हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया। शहर के मोहल्ला गुजरातियान निवासी 59 वर्षीय मधु अग्रवाल सोमवार देर रात्रि अपने मकान की दूसरी मंजिल पर गई थी। बताया जाता है कि मकान में निर्माण कार्यो के दौरान दूसरी मंजिल का लोहे का जाल खुला हुआ था। इसी दौरान महिला को जाल दिखाई न देने से महिला दूसरी मंजिल से जाल से निकलकर गिर गई। जिससे महिला को गंभीर चोट आई। तत्काल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया। मंगलवार सवेरे घायल महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां महिला का सिटी स्कैन किया गया। महिला को गंभीर अवस्था में हायर सैंटर ...