फिरोजाबाद, नवम्बर 16 -- थाना रसूलपुर क्षेत्र में दूसरी मंजिल से गिरकर एक किशोरी घायल हो गई। उसे उपचार की अस्पताल लाया गया। परिजन उसे प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए। दुर्गा नगर निवासी पूनम 14 पुत्री श्रीकांत कपड़े लेने दूसरी मंजिल पर गई थी। वह कपड़े लेकर आ रही थी। उसी दौरान कपड़ा उसके पैर में फंस गया। जिससे वह असंतुलित होकर जीने से गिर पड़ी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी हालत देख परिजन घबरा गए। मोहल्ले के लोग भी वहां आ गए। परिजन उसे उपचार को जिला अस्पताल लेकर आए। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसको प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...