बिजनौर, फरवरी 19 -- भारत विकास समिति के जिलाध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ चांदपुर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में मांग करते हुए बताया है कि तहसील चांदपुर परिसर में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय को भूतल पर लाने की मांग कर रहे है। उन्होंने बताया है कि इसी संबंध में जिलाधिकारी को भी अवगत करा चुके हैं जिलाधिकारी ने शीघ्र कार्रवाई करने के लिए कहा था। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आम जनता से जुड़ा विषय है इससे बुजुर्ग बीमार लोग को बहुत परेशानी नहीं होगी। ऊपर से सब रजिस्ट्री भूतल पर खाली पड़ी ट्रेजरी भवन में लाने की मांग उठाई है। इस मौके पर राजीव सिंह एडवोकेट, देवेंद्र सिंह एडवोकेट, राजीव गर्ग एडवोकेट, चौधरी सुरेंद्र सिंह, इंतजार जैदी एडवोकेट, भूपेंद्र तोमर, नीरज तिवारी, वीरेंद्र प्रताप, महेंद्र सिंह, रणवीर सिंह...