सहरसा, अक्टूबर 31 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महखड़ पंचायत स्थित मध्य विद्यालय हुसैनचक में एक बार फिर चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन योजना के तहत रखा गया 143 किलोग्राम चावल सहित हजारों रुपये मूल्य के अन्य सामानों की चोरी कर ली। प्रधानाध्यापक विद्यानंद पासवान ने बताया कि दीपावली और छठ की छुट्टियों के बाद गुरुवार की सुबह जब रसोईया विद्यालय पहुंची तो उसने देखा कि कार्यालय और रसोईघर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने पर जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे, तो पाया गया कि ऑफिस का गेट, अंदर का गोदरेज, और रसोईघर सबका ताला टूटा था। कमरे के अंदर खेल सामग्री, शिक्षण सामग्री, लाउडस्पीकर यूनिट, डिक्शनरी तथा चावल आदि सामान बिखरे पड़े थे। 24 अक्टूब...