मधुबनी, नवम्बर 14 -- लौकही,निज संवाददाता। सम्पन्न हुए विधान सभा चुनाव में लौकहा से जद यू प्रत्याशी सतीश कुमार साह जीत कर दूसरी बार विधायक बने। बतादें कि वर्ष 2010 के विधान सभा चुनाव में यहां से पूर्व मंत्री हरि प्रसाद साह जो सतीश कुमार साह के पिता थे। विजयी रहे थे। लेकिन अक्टूबर 2011 में उनका निधन हो गया। जद यू ने वर्ष 2011 में सतीश कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया और वे विजयी रहे। वर्ष 2015 में जद यू से टिकट नहीं मिलने पर वे सामान्य रूप से पार्टी से जुड़े थे। इधर वर्ष 2025 में जद यू ने उन्हें प्रत्याशी बनाया और वे राजद के भारत भूषण मंडल को पराजित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...