सासाराम, जून 15 -- सासाराम, निज संवाददाता। सासाराम नगर थाना क्षेत्र के राज कॉलोनी मोहल्ला निवासी पटना न्यायालय के अधिवक्ता तिवारी श्वेतकेतु को दूसरी बार बिहार अधिवक्ता कल्याण निधि न्यास समिति का सदस्य बनाया गया है। इस संबंध में विधि विभाग ने 13 जून को अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं राज्यपाल ने भी अधिसूचना जारी की है। जिसमें कहा गया है कि तिवारी श्वेतकेतु का कार्यकाल चार वर्षों के लिए होगा। सदस्य बनने पर उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान वे अधिवक्ताओं को वित्तीय सहायता व अन्य लाभ दिलाने में हर संभव मदद करेंगें। खासकर गंभीर बीमारी, विकलांगता य मृत्यु जैसी स्थिति में कोई अधिवक्ता लाभ से वंचित नहीं होगा। सदस्य बनाए जाने पर पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजय कुमार तिवारी, रजनीकांत सिंह आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...