पटना, दिसम्बर 3 -- पटना के फुलवारीशरीफ स्थित एक मैरिज हॉल में पति के दूसरी बार निकाह करने की जानकारी मिलने के बाद महिला ने पहुंचकर हंगामा किया। सहरसा से पीड़िता सोमवार को मैरिज हॉल पहुंचकर देर रात तक हंगामा करते हुए निकाह रुकवाने की कोशिश की। हालांकि देर रात युवक की निकाह हो गई l सूचना पर महिला कोषांग की कोऑर्डिनेटर शिल्पी कुमारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच की। 28 वर्षीय महिला एक निजी स्कूल में शिक्षक है। पहले पति से तलाक के बाद 2016 में फारूक अब्दुल्ला उसकी जिंदगी में आया। तीन साल तक रिश्ते में रहने के बाद 2019 में दोनों ने कोर्ट में प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद दोनों में अनबन हो गया। इसके बाद तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। महिला को जानकारी मिली कि फारूक अलवा कॉलोनी स्थित एक मैरिज हॉल में निकाह करन...