समस्तीपुर, नवम्बर 15 -- मोहिउद्दीननगर। विधानसभा चुनाव 2025 में दूसरी बार जीत दर्ज करते ही विधायक राजेश कुमार सिंह के आवासीय परिसर बलुआही मे समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बलुआही सहित मोहिउद्दीननगर बाजार, मदुदाबाद में जश्न का माहौल है। पूरे बलुआही परिसर में आतिशबाजी की चमक और नारेबाजी की गूंज से माहौल पूरी तरह खुशनुमा बन गया। फूल मालाओं, ढोल-नगाड़े और लड्डू वितरण जैसे पारम्परिक तरीकों से विजेता विधायक का स्वागत किया गया। बलुआही के अलावे अन्य दर्जनों जगहों पर भी समर्थकों ने आतिशबाजी कर और मिठाई बांटकर अपने प्रिय नेता की उपलब्धि को गरिमा और उत्साह के साथ मनाया। इस उत्सव में जनता ने खुलकर हिस्सा लिया और अपनी आशाओं के साथ विजय विधायक राजेश कुमार सिंह का अभिनंदन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...