मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं अब एक साल में दो बार होंगी, लेकिन दूसरी बार होनेवाली परीक्षा के लिए अलग से एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिंडेट) भरा जाएगा। दूसरी बार भरे जानेवाले एलओसी में स्कूल वाले कोई नया नाम नहीं जोड़ सकेंगे। पहलीबार की परीक्षा में अगर किसी परीक्षार्थी को कंपार्ट लगता है तो कंपार्ट लगने वाले बच्चे दूसरीबार की परीक्षा में भी कंपार्ट के तौर पर ही शामिल हो सकेंगे। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अतिरिक्त विषयों की अनुमति नहीं दी जाएगी। छात्रों को एकल विषयों में भी अनुमति नहीं दी जाएगी। दूसरी बार की परीक्षा में पहले और तीसरे अवसर के लिए कम्पार्टमेंट में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा कम्पार्टमेंट और सुधार के लिए शामिल हो सकते हैं। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि मुख...