उरई, दिसम्बर 2 -- उरई। कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के वरिष्ठ नेता राहुल राय के संगठनात्मक काम और मेहनत को देखते हुए नेतृत्व ने दोबारा विश्वास जताते हुए राष्ट्रीय कमेटी में ओबीसी मोर्चा का कोआर्डिनेटर बनाया है। मंगलवार को पार्टी के लोगों ने स्वागत और सम्मान करते हुए शुभकामनाएं और बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राहुल राय प्रजापति ने कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने जो विश्वास जताया हैं, उस पर वह खरा उतरते हुए संगठन के लिए और मेहनत से काम करेंगे। खासकर जिला पंचायत का चुनाव आने वाला है। उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी आभार जताया। राहुल इसके पहले जॉइंट कोऑर्डिनेटर रहे। लोस चुनाव में हमीरपुर व रायबरेली के प्रभारी रहकर काम किया। मनोनयन की खबर के...