बगहा, दिसम्बर 1 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय अमनौर (छपरा, सारण) में आयोजित 28वें अखिल भारतीय भोजपुरी साहत्यि सम्मेलन में नगर के लाल बाजार नोनिया टोली वार्ड-23 निवासी डॉ. जगमोहन कुमार को दोबारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। डॉ. कुमार साहत्यिकि-सांस्कृतिक संस्था अनुराग'' व चम्पारन साहत्यि संस्थान के संस्थापक सदस्य एवं प्रवक्ता भी हैं।भोजपुरी सम्मेलन की पत्रिका सहित विभन्नि पत्रिकाओं में उनकी कविताएं, कहानियां व पुस्तक समीक्षाएं नियमित प्रकाशित होती हैं।आकाशवाणी से भोजपुरी कार्यक्रम प्रसारित होने के साथ ही जिले में स्वयं व संस्थागत रूप से भोजपुरी साहत्यि संवर्धन में सक्रिय रहते हैं। लगातार दूसरी बार इस पद पर चुने जाने पर जिले के तीनों अनुमंडलों के साहत्यिकारों ने हर्ष व्यक्त किया। बधाई देने वालों में व्रतराज दूबे विकल, पं. चतुर्भुज मश्...