आगरा, नवम्बर 16 -- आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन एवं एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसेज की ओर से आठ फरवरी को आगरा ताज हाफ मैराथन का तीसरा संस्करण आयोजित होगा। हाफ मैराथन की दूसरी प्रोमो रेस रविवार सुबह शास्त्रीपुरम क्षेत्र में हुई। जोनल पार्क से शुरू हुई प्रोमो रेस इंडस्ट्रियल एरिया होते हुए जपनाम अस्पताल तक पहुंची। रेस में नौ वर्षीय चैतन्य पाल से लेकर 84 वर्षीय रतन सिंह आर्य सहित 600 से अधिक धावकों ने प्रतिभाग किया। सुबह डॉ. आरती मेहरोत्रा और दीपक नेगी ने सभी धावकों को म्यूजिक बीट्स पर वार्मअप एक्सरसाइज कराकर प्रोमो रेस के लिए मानसिक रूप से तैयार किया। स्वामी परमानंद महाराज ने शंखनाद किया। सभी ने राष्ट्रगान गाया। मुख्य अतिथि राष्ट्र सेविका समिति शास्त्री नगर संपर्क प्रमुख वंदना सिंह ने रेस को फ्लैग ऑफ किया। सीने पर आगरा ताज हाफ मै...