अमरोहा, नवम्बर 3 -- दूसरी प्रेम कहानी का राज खुलने से बदनामी झेल रही विवाहिता ने जहर का सेवन कर जान दे दी। परिजन निजी अस्पताल में उसका उपचार करा रहे थे लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद विवाहिता को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका ने दो साल पूर्व पहले प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज की थी लेकिन अब बिहार के रहने वाले एक युवक के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने मामले में किसी भी तरह की अगली कार्रवाई से इनकार कर दिया है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव इकोंदा से जुड़ा है। यहां पर किसान धर्मेंद्र सिंह का परिवार रहता है। उनकी 22 वर्षीय बेटी अंशु सागर ने दो साल पूर्व क्षेत्र के ही गांव तोहफापुर के रहने वाले आशीष से प्रेम-प्रसंग के चलते कोर्ट मैरिज कर ली थी। बाद में दोनों के परिजनों ने इस रिश्ते को स्वीक...