संवाददाता, मई 30 -- भव्य राम मंदिर के राम दरबार समेत परकोटा स्थित मंदिरों में आयोजित होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पुलिस-प्रशासन सुरक्षा और व्यवस्था का खाका तैयार करने में जुट गया है। पुलिस-प्रशासन की कोशिश आमजन के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा और सहूलियत को ध्यान रखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था को लागू कराने की है। वहीं रेड जोन के तहत आने वाले मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए एटीएस कमांडो ने बख्तरबंद वाहन के साथ मोर्चा संभाल लिया है। एटीएस कमांडो की ओर से राउंड द क्लॉक निगरानी की योजना बनाई गई है,जिसके तहत कमांडो को तीन शिफ्ट में मंदिर परिसर में ड्यूटी दी गई है। जन्मभूमि पर निर्माधाधीन भव्य एवं दिव्य राममंदिर के गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से दूसरे प्राण-प्रतिष्ठा की योजना बनाई गई है। योजना के ...