नई दिल्ली, जुलाई 13 -- भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में दमदार वापसी की है। भारतीय टीम ने पहली पारी में इंग्लैंड के स्कोर (387) की बराबरी करने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसाया है और विकेट भी चटकाए हैं। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के चौथे दिन दो सेशन में 6 विकेट गंवाए हैं। इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप रहा है और सबसे ज्यादा ओली पोप के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं। घर पर पोप का दूसरी पारी में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट में भी दूसरी पारी में 17 गेंद में 4 रन ही बना सके। मोहम्मद सिराज ने ओली पोप को एलबीडब्ल्यू किया। इसके साथ ही ओली पोप का दूसरी पारी में खराब प्रदर्शन जारी है। ओली ने 45 पारियों में 19.64 के औसत से 825 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। ...