गंगापार, सितम्बर 12 -- मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला का आरोप है कि वह अपने नाना के घर रहती है। जहां उसकी शादी 12 मार्च 2023 को शिव दर्शन सिंह पुत्र अशोक सिंह ग्राम मुआर अधारगंज थाना रानीगंज प्रतापगढ़ के साथ हुई। महिला का आरोप है कि शादी के दूसरे दिन से एक सोने की चेन और दो लाख अतिरिक्त की मांग की जाने लगी तथा मांग न पूरी होने पर उसका उत्पीड़न करने लगे। महिला का आरोप है कि बहुत समझाने बुझाने के बाद जब वह 4 दिसम्बर 2024 को ससुराल गयी तो देवर उसके कमरे में घुस कर अश्लील हरकतें करने लगा शोर मचाने पर ससुराली आ गए बताने पर उल्टा उसी को मारे पीटे। महिला का आरोप है कि इसी दरम्यान वह गर्भवती हो गई तो पति ने दवा देकर गर्भपात करा दिया। महिला का आरोप है कि पति गुड़गांव में प्राइवेट नौकरी करता है। जब वह गुड़गांव गयी तो वहां एक महिला एक बच...