बदायूं, जून 26 -- फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने राज्य महिला आयोग लखनऊ में शिकायत की। जिसके बाद फैजगंज बेहटा थाने में पति ऋषिपाल, ससुर राजपाल और सास अमरकली पर शादी के नाम पर धोखा देने, शारीरिक व मानसिक शोषण करने और जान से मारने की धमकी दी। राज्य महिला आयोग ने महिला की शिकायत सुनने के बाद फैजगंज बेहटा थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के के निर्देश दिए। आदेश के बाद मुकदमा दर्ज करने पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कहा, उसका विवाह 29 सितंबर 2023 को गांव के ही ऋषिपाल से हुआ था। शादी के समय ऋषिपाल ने बताया था कि उसकी पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई है, इसलिए वह दूसरी शादी कर रहा है। विवाह के कुछ समय तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद ऋषिपाल ने उसके साथ लाए गए पांच लाख रुपये मकान बनवाने के नाम पर हड़प लिए और फिर उसे घर से न...