पीलीभीत, जनवरी 23 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम बिठौरा कलां निवासी छाया देवी ने थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसके पति बेनीराम ने दूसरी शादी कर ली है। अब उसकी दूसरी पत्नी आए दिन उसके साथ गाली गलौच करती है। विरोध करने पर मारपीट की जाती है। जब इसकी शिकायत उसने अपने पति से की तो उन्होंने भी उसी का साथ दिया। दोनों लोगों ने उसको जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों का साथ उसकी नंद हेमवती और नंदोई बाबूराम निवासी ग्राम भंबापुरी थाना बरखेड़ा ने भी दिया। पुलिस ने घायल का मेडीकल कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...