आगरा, जून 14 -- ताजगंज निवासी एक युवक ने अपनी दूसरी पत्नी पर करीब पंद्रह लाख रुपये, जेवर चुराने और चार वर्षीय बच्चे को साथ ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित जलालुद्दीन ने कोर्ट के आदेश पर थाना ताजगंज में दूसरी पत्नी खुशबू सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पीड़ित जलालुद्दीन ने पुलिस को बताया कि 12 मार्च को दूसरी पत्नी खुशबू उनके निवास स्थान बगीची बिंदा भगत ताजगंज पर आई। उसके साथ जिया, रीटा उर्फ प्रमिला राठौर, अन्य एक अज्ञात महिला थी। उस समय घर पर सिर्फ बच्चे थे। दूसरी पत्नी ने अलमारी में रखे पुत्रवधू के दस लाख रुपये, जेवर एवं पुत्र के व्यापार के पांच लाख रुपये चोरी कर लिए और गेट पर खड़े होकर रेकी कर रहे युवक चंद्रकांत उर्फ चिल्ला के साथ चार वर्षीय पुत्र को लेकर भाग गई। जानकारी पर उन्होंने तलाश क...