कोडरमा, जनवरी 14 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के कोठियार पंचायत के दोनैया में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुनव्वर आलम की दूसरी पत्नी 25 वर्षीय सेजुना खातून अपने घर के कमरे में मृत पायी गई। वह छह माह की गर्भवती बताई जाती है। परिजनों ने रस्सी से गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों और पुलिस के अनुसार, सुबह गांव की एक महिला किसी काम से मुनव्वर के घर के अंदर गई, जहां सैजुना खातून का शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल सतगावां थाना को जानकारी दी। सूचना पर थाना प्रभारी सौरव कुमार शर्मा पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा भेज दिया। मृतका की मां ने अपने दामाद और उसकी पहली पत्नी ...