मुजफ्फरपुर, अप्रैल 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दूसरी पंचायत में नौवीं में बच्चों के नामांकन की अनुमति लेने को अभिभावक भटक रहे हैं। शनिवार को कुढ़नी, मोतीपुर, मीनापुर समेत अन्य प्रखंडों से दर्जनों अभिभावक और बच्चे डीईओ कार्यालय पहुंचे थे। अभिभावकों ने कहा कि स्कूल आदेश पत्र मांग रहा है। इसके लिए स्कूल, बीईओ कार्यालय और शिक्षा कार्यालय का हमलोग चक्कर काट रहे हैं। सत्र 2024-25 में अपर मुख्य सचिव के आदेश के तहत आठवीं उतीर्ण छात्र-छात्राओं का वर्ग नवम में नामांकन के लिए निर्देश जारी किया गया था। विभाग का कहना कि विद्यार्थियों को उनके निवास स्थान के समीप पहुंच के उद्देश्य से प्रत्येक पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना की गई है। पठन-पाठन के लिए समुचित संख्या में शिक्षकों की व्यवस्था भी है। ऐसे में विभाग ने पंचायत स्तर पर ही न...