मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- मुशहरी। भीखनपुर पंचायत के सलेमपुर गांव के 200 मतदाताओं का नाम सहबाजपुर पंचायत के राघोपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 23 एवं 24 पर जोड़ने के मामले में निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया है। अपर सचिव माधव प्रसाद सिंह ने डीएम को पत्र भेजकर मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है। इसको लेकर भाजपा नेता सुनील शाही ने शिकायत की थी। शिकायत में कहा है कि भीखनपुर पंचायत के मतदाताओं को दूसरी पंचायत नाम जोड़ने से उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...