नई दिल्ली, जून 8 -- क्या पृथ्वी के अलावा भी किसी और ग्रह में जीवन है? वैज्ञानिक इस दावे से कभी इनकार तो नहीं करते, लेकिन इतने सालों की खोज के बाद भी पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए हैं। इस बार वैज्ञानिकों को पृथ्वी से 124 प्रकाश वर्ष दूर स्थित K2-18b ग्रह पर जीवन के संकेत मिले हैं। इन संकेतों ने एलियन के दावों को और मजबूत किया है। हालिया अध्ययन में कहा गया है कि इस ग्रह के वायुमंडल में ऐसे अणु मिले हैं, जो पृथ्वी पर केवल जैविक गतिविधियों के जरिए ही बनते हैं। लेकिन वैज्ञानिकों का एक कुनबा इस दावे को खारिज करता है। उन्होंने अध्ययन में प्रयुक्त आंकड़े और मॉडल को गलत बताया है। दरअसल, अप्रैल में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक डॉ. निक्कु मधुसूदन के नेतृत्व में प्रकाशित शोध में दावा किया गया था कि डायमेथिल सल्फाइड (DMS) और डायमेथिल डायसल्फाइड (DMDS...