बरेली, मई 7 -- हाफिजगंज। दबंग ने दूसरी जाति के लोगों को नीचा दिखाने को सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट की। नाराज राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज की मांग की है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के नरहरपुर गौरी खेड़ा गांव में रहने वाले राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष अंकित सिंह ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके गांव का एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट व वीडियो शेयरा गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न कर रहा है। उसकी विवादित पोस्ट से गांव से तनाव की स्थिति है। कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वह झगड़े पर उतारू हो गया। लोगों में गुस्सा है। जिला अध्यक्ष ने कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। थाना प्रभारी हाफिजगंज पवन कुमार सिंह ने बताया की जांच की जा रही है। वि...