भभुआ, फरवरी 24 -- नगर परिषद कार्यालय परिसर के प्राथमिक विद्यालय के बंद चापाकल की मरम्मत नहीं कराए जाने से हो रही है परेशानी मध्याह्न भोजन पकाने व बर्तन धोने के लिए बोरिंग से लाना पड़ता है पानी प्रधानाध्यापिका की शिकायत के बाद भी चापाकल की नहीं हो सकी मरम्मत (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद कार्यालय परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चे दूसरी जगह से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं। अब गर्मी की तपिश दिनोंदिन बढ़ रही है। ऐसे में उनकी परेशानी बढ़ सकती है। शिक्षक अपने घर से बोतल में पानी लेकर आते हैं। जबकि मध्याह्न भोजन पकाने के लिए रसोइया को नगर परिषद की बोरिंग से पानी ढोकर विद्यालय में लाना पड़ता है। इस विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई होती है। विद्यालय में नामांकित 110 छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए दो शिक्षिकाए...