प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 2 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने सोमवार को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि बेटी की शादी दिलीपपुर थाना क्षेत्र के एक युवक से अक्तूबर में तय हुई थी। शादी का जानकारी होने पर एक सप्ताह से घर के मोबाइल नंबर पर अज्ञात युवक बारात आने पर बेटी और बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहा है। एक सप्ताह से मिल रही धमकी से पीड़िता का परिवार डरा सहमा है। सोमवार को पीड़िता की तहरीर पर दिलीपपुर पुलिस ने दो मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष दिलीपपुर बलराम सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...