रायबरेली, मार्च 17 -- महराजगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले प्रेमी युगल ने रविवार की देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। परिजन युवती की शादी किसी दूसरी जगह करने की बात कर रहे थे। इससे आहत होकर यह कदम उठाया है। अभी तक किसी पक्ष ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। महराजगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती का पड़ोसी गांव के एक युवक के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच युवती के घरवालों ने उसकी शादी दूसरी जगह करने जा रहे थे। युवती ने दूसरी जगह शादी करने से इनकार कर दिया। युवती अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी। लेकिन घरवाले शादी करने के लिए तैयार नहीं थे। युवती ने अपने प्रेमी को भी इसकी जानकारी दी।...