पीलीभीत, जुलाई 21 -- सावन के दूसरे सोमवार पर शहर के गौरीशंकर मंदिर समेत शिव मंदिरों में दर्शनार्थियों और कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ने को लेकर पुलिस प्रशासन और मंदिर कमेटियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। रविवार शाम से ही कांवड़ मार्ग समेत सभी प्रमुख शिव मंदिरों में सुरक्षा के लिहाज से ड्यूटियां लगा दी गई हैं। मंदिर परिसर में बैरीकेडिंग के अलावा जगह-जगह बैरियर लगवाए गए हैं। ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कांवड़ियों के प्रत्येक जत्थे के साथ पुलिस रहेगी। शहर के गौरीशंकर मंदिर, अर्द्धनारीश्वर मंदिर, दूधिया महादेव समेत सभी शिव मंदिरों में सावन के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक और पूजा-अर्चना करने को अधिक संख्या में शिवभक्त पहुंचेंगे। शहर के गौरीशंकर मंदिर परिसर में लगभग 25 वालंटियरों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जो भीड़ को नियंत्रि...