मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औराई थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन वर्ष पूर्व झाड़-फूंक के बहाने 16 वर्षीया किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित संजय साह को दूसरा वारंट जारी होने के बाद भी गिरफ्तार नहीं किया गया। इस पर विशेष पॉक्सो कोर्ट-एक ने औराई थानाध्यक्ष को तलब किया है। उन्हें 20 अगस्त को विशेष कोर्ट के समक्ष उपस्थत होकर जवाब देना है। मामले में विशेष कोर्ट की ओर से संजय के विरुद्ध जारी पहले वारंट को एसएसपी ऑफिस में दबा दिया गया था। तब कोर्ट ने एसएसपी ऑफिस के अभियोजन शाखा के प्रभारी अरविंद कुमार और सिपाही धर्मेंद्र कुमार के विरुद्ध मुकदमा चलाने का आदेश दिया था। इसके बाद थानाध्यक्ष के अनुरोध पर कोर्ट ने संजय के विरुद्ध दूसरा वारंट जारी किया था। मालूम हो कि इससे पहले वारंट तामिला नहीं कराने पर कोर्ट ने थान...