नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल की। ट्रेविस हेड के दमदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच आठ विकेट से जीता। ये टेस्ट सिर्फ दो दिन में ही खत्म हो गया। दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें फिर बढ़ने वाली हैं। क्योंकि टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ब्रिसबेन में होने वाले एशेज टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि नियमित कप्तान पैट कमिंस के पीठ की चोट से उबरने के बाद इस महत्वपूर्ण मैच में वापसी की प्रबल संभावना है। जोश हेजलवुड भले ही दूसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे लेकिन टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि आने वाले मैचों में वह चयन के लिए शायद उपलब्ध हो जाएंगे। दूसरा मैच 4 दिसं...