लातेहार, फरवरी 18 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह में दूसरे फेज के अबुआ आवास निर्माण की स्थिति उतनी ठीक नहीं है। आवास का निर्माण कार्य की गति काफी धीमी है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार दूसरे फेज में करीब 1780 लाभुको को अबुआ आवास आवंटित हुए हैं। उनमे से लगभग 1300 लाभुको को प्रथम क़िस्त की राशि का भुगतान किया गया है। वहीं करीब 200 लाभुको को दूसरा क़िस्त की राशि मिली है। आवास निर्माण का कार्य में प्रगति नही रहने के कारण लगभग 1100 लाभुको को दूसरी क़िस्त की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। लगभग 280 लाभुको का आवास निर्माण का अभिलेख विभाग को जमा नही हो पाया है। जिस कारण उन लाभुको को प्रथम क़िस्त की राशि भुगतान नही हो पा रहा है। इधर पीएम आवास के ब्लॉक कोआर्डिनेटर दीपक कुमार ने बताया कि अबुआ आवास के निर्माण में तेजी लाने के लिए विभागीय स्तर पर कोशिश हो रह...