बागपत, जून 18 -- कस्बे में एक युवक दूसरा निकाह करने पहुंचा, सूचना पर उसकी पत्नी भी पहुंच गई और उसकी धुनाई कर दी। मामला पुलिस के पास भी पहुंचा। कस्बे में मंगलवार को एक युवक बारात लेकर निकाह करने पहुंचा। उसका निकाह होने ही वाली थी कि वहां हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। उसकी पहली पत्नी अपने परिजनो के साथ वहां पहुंच गई और हंगामा कर दिया। उसने सबको बताया कि यह उसका पति है और दूसरी शादी करने आया है। उसने दुल्हा बने पति की मौके पर ही धुनाई भी कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो पक्षों को कोतवाली ले आई। बाद में लोगों ने निकाह के लिए दूसरा दुल्हा तय कर दिया। आरोपी दुल्हे का पत्नी से फैसला कराकर उसके साथ भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...