गाज़ियाबाद, मई 11 -- ट्रांस हिंडन। हिंडन एयरपोर्ट रोड के नाले को शालीमार गार्डन 80 फुटा रोड के नाले में जोड़ने के विरोध में लोगों ने शनिवार को महापौर सुनीता दयाल से मुलाकात की। पार्षद रवि भाटी ने कहा कि यह नाला पहले से ओवरफ्लो रहता है। नए नाले को जोड़ने से शालीमार गार्डन के लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी क्योंकि इसमें एयरपोर्ट के साथ सिकंदरपुर और अजंतापुरम में विकसित हो रही नई सोसाइटी का भी पानी आएगा। मानसून में पानी घरों तक भरेगा। महापौर ने कहा कि वह अधिकारियों से बात करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...