पटना, नवम्बर 7 -- बिहार में दूसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए मात्र 48 घंटे शेष हैं। उम्मीदवारों, दलों और गठबंधनों के पास प्रचार के लिए 9 तारीख की शाम 5 बजे तक का ही समय है। इसे लेकर इस चरण के चुनाव क्षेत्र में राजनीतिक दल और उम्मीदवार ने अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे। सीमांचल, मगध, शाहाबाद और चम्पारण क्षेत्र के जिलों में विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस चरण में पहले चरण की तुलना में अधिक जिलों और अधिक सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होना तय है। इस चरण में 122 सीटों के लिए 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला होगा। मतदान की समाप्ति से 48 घंटे पहले यानी 9 नवंबर की शाम 6 बजे तक ही चुनाव प्रचार होगा। चुनाव आयोग को पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग के बाद दूसरे चरण में भी अधिक ...