अयोध्या, मई 6 -- तारुन, संवाददाता। क्षेत्र अंतर्गत एमी घाट जयसिंह मउ के पास रविवार को गिरे पेड़ से बिजली के खम्भे के टूट जाने से ठप हुई बिजली सप्लाई को बहाल करने के लिए दूसरा खम्भा गाड़ दिया गया गया। समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह टिल्लू ने रविवार को बताया था कि गांव सभा जल्ल्ही के पास सड़क के किनारे लगे अर्जुन का पेड़ एक खम्भे पर गिर गया। खम्भा टूट जाने से हाई वोल्टेज लाइन का तार खतरे का सबब बन गया है। इस खबर को 'हिन्दुस्तान ने 'पेड़ गिरने से खम्भा टूटा बिजली सप्लाई ठप शीर्षक से सोमवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उन्होंने बताया कि इसका असर यह हुआ की दूसरे दिन टूटे खम्भे की जगह दूसर विद्युत पोल गाड़कर बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए बिजली कर्मचारी प्रयासरत दिखाई दिये। उन्होंने बताया कि इससे पहले देखा गया है कि कई दिन खम्भा लगाने में लग जाता था।

हि...