गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- ट्रांस हिंडन। शहर में कई दिनों से दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही। इससे लोग परेशान हैं। राजेंद्र नगर, अर्थला, डिफेंस कॉलोनी, तुलसी निकेतन सहित आसपास के कई इलाकों में दूषित, बदबूदार पानी आ रहा है। इस कारण लोगों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है। शहर में पेयजल की समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। कभी कम दबाव, कभी गंदा तो कभी बदबूदार पानी लोगों तक पहुंच रहा है। इस वजह से लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा भी बना है। लोगों का कहना है कि मजबूरन बाजार से बोतलबंद पानी खरीदकर काम चलाना पड़ रहा है। लगभग एक महीने से लगातार लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। राजेंद्र नगर निवासी सोनू भाटी ने बताया कि पहले तो पूरी गर्मी लोगों को पानी के लिए इधर-उधर घूमना पड़ा। इसके बाद सर्दी में भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। अर्थला निवासी ...