अलीगढ़, जनवरी 10 -- हिन्दुस्तान असर अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महानगर की पेयजल व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने नौ जनवरी के अंक में जर्जर पाइप लाइनों के माध्यम से दूषित पानी की सप्लाई का मुद्दा उठाया था, जिसका शासन स्तर से संज्ञान लिया गया। इसके बाद डीएम संजीव रंजन जीएम जल नगर निगम से मामले में आख्या तलब की है। कहा कि पेयजल में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रकरण में महाप्रबंधक ने जवाब देते हुए कहा कि अशोक नगर एवं गूलर रोड क्षेत्र में नाले से गुजरने वाली पानी की लाइन दरअसल मेन राइजिंग पाइपलाइन है, जिसके माध्यम से जलकल परिसर स्थित अवर जलाशय टैंक में पानी भरा जाता है। यह जीआई पाइपलाइन है और विभागीय टीम द्वारा इसकी पूरी जांच कर ली गई है। जांच में किसी भी प्रकार के लीकेज अथवा दूषित पानी की आपूर्ति की पुष्टि नहीं हु...